Xi Jinping: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वी चो प्रांत के निरीक्षण में बल दिया कि क्वी चो प्रांत को पश्चिमी इलाके के जोरशोर विकास और यांगत्सी नदी आर्थिक पट्टी विकास की रणनीति के मुताबिक गुणवत्ता विकास पर कायम रहकर चौतरफा सुधार और खुलेपन को प्रेरणात्मक शक्ति अपनाकर चीनी आधुनिकीकरण में क्वीचो की नयी शोभा दिखाना चाहिए।
17 से 18 मार्च तक शी चिनफिंग ने लगातार छ्येनतुंगनान म्याओ और तुंग स्वायत्त प्रिफेक्चर और क्वीयांग शहर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शी चिनफिंग ने कहा क अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृति चीनी राष्ट्र की संस्कृति का अभिन्न अंग है। एक तरफ आकार वाले गांव, मकान व विशिष्ट इमारतों के दृश्य संरक्षित करना और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को संभालना है, दूसरी तरफ उसके सृजनात्मक परिवर्तन औऱ विकास को बढ़ाना चाहिए ताकि जातीय विशेषताएं प्रयोग में अधिक चमकदार हो और निरंतर नयी शोभा बिखेंरे। उन्होंने कहा कि जनता के मामले के अच्छे निपटारे की कुंजी ग्रामीण स्तर पर पार्टी के संगठन निर्माण को मजबूत बनाना है।
18 मार्च की सुबह शी चिनफिंग ने सीपीसी क्वीचो समिति और प्रांतीय सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनी।
शी चिनफिंग ने कहा कि गुणवत्ता विकास चीनी आधुनिकीकरण की अनिवार्य मांग है। क्वीचो को दृढ़ निश्चय लेकर साहस के साथ परंपरागत व्यवसायों के उन्नयन को गति देते हुए सक्रियता से रणनीतिक नवोदित व्यवसायों का विकास करना चाहिए।
उन्होंने बल दिया कि एक क्षेत्र की विकास शक्ति का वाणिज्यिक वातावरण से घनिष्ठ सम्बंध है। क्वीचो को सक्रियता से राष्ट्रीय एकतापूर्ण वृहद बाजार का निर्माण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्वी चो का ऐतिहासिक आधार गहरा है और अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृतियां रंगबिरंगी हैं। यह लाभ उठाते हुए सांस्कृतिक विश्वास मजबूत कर आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाना चाहिए।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)