Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वसंतोत्सव के मौके पर पूर्वोत्तर चीन जाने का शी चिनफिंग का इरादा

Xi Jinping

Xi Jinping

Xi Jinping : हर साल वसंतोत्सव से पहले चीन के सर्वोच्च नेता शी चिनफिंग जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने जाते हैं और उन्हें संवेदना देते हैं। इस साल चीनी नव वर्ष आने से पहले शी चिनफिंग ने पूर्वोत्तर चीन के ल्याओनिंग प्रांत की यात्रा की। तीन दिनों में उन्होंने तीन शहरों के ग्रामीण क्षेत्रों, बाजारों और उद्यमों की निरीक्षण दौरा किया।

वर्ष 2012 से शी चिनफिंग ने दस से अधिक बार पूर्वोत्तर चीन का दौरा किया था। पूर्वोत्तर चीन के पुनरोत्थान के विषय पर उन्होंने तीन बार संगोष्ठी बुलाई। इस बार की ल्याओनिंग यात्रा का विशेष महत्व है। इस साल चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल है। महत्वपूर्ण औद्योगिक आधार होने के नाते ल्याओनिंग प्रांत नए युग में पूर्वोत्तर चीन का व्यापक पुनरोत्थान बढ़ाने में महत्वपूर्ण मिशन का दायित्व निभाता है।

इससे पहले सितंबर 2023 में शी चिनफिंग ने पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की निरीक्षण के दौरान नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति की प्रमुख अवधारणा प्रस्तुत की। उन्होंने पूर्वोत्तर इलाके से नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां पैदा करने में तेजी लाने और विकास की नई गतिज ऊर्जा बढ़ाने का अनुरोध किया। स्थानीय वस्तुगत स्थिति के अनुसार नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां पैदा करने की आवश्यकता है। चीन का पुराना औद्योगिक केंद्र होने के नाते पूर्वोत्तर इलाके में पारंपरिक उद्योग का मजबूत आधार है। इसलिए शी चिनफिंग ने कहा कि पारंपरिक उद्योगों का परिवर्तन और उन्नयन करने से नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास भी किया जा सकेगा।

वर्तमान ल्याओनिंग यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने आनशान आयरन एंड स्टील ग्रुप के अधीनस्थ एक कोल्ड रोलिंग कारखाने का दौरा किया। इस कारखाने ने ऑटोमोटिव पैनल के अनुसंधान और बिक्री के लिए 60 से अधिक श्रेणियों और 7,500 से अधिक प्रकारों के उत्पाद तैयार किए हैं। शी चिनफिंग ने कहा कि विनिर्माण उद्योग का उच्चस्तरीय, बुद्धिमान और हरित दिशा में विकास बढ़ाना चाहिए। इससे उत्पादों की तकनीकी मूल्य और अतिरिक्त मूल्य में निरंतर बढ़ोतरी होगी।

पुनरोत्थान करने का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर जीवन देना है। ल्याओनिंग की यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने आम लोगों के साथ भी बातचीत की और उनके जीवन के बारे में पूछा। शी चिनफिंग ने कहा कि वसंतोत्सव नए साल के लिए अच्छी शुरुआत है। सुखमय जीवन के लिए हम एक साथ प्रयास करें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version