Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने दक्षिणी चीन में विनाशकारी तूफान “याछी” के बाद महत्वपूर्ण निर्देश किए जारी

6 सितंबर को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के वनछांग शहर और क्वांगतोंग प्रांत के शुवेन जिले में आए विनाशकारी तूफान “याछी” के बाद, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 सितंबर को आपदा के गंभीर प्रभाव को संबोधित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। यह तूफान क्रमशः अपराह्न 4:20 बजे तथा रात्रि 10:20 बजे आया, जिससे व्यापक तबाही हुई तथा चीन के तीन प्रांतों हाईनान, क्वांगतोंग और क्वांगशी में 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए।

इस तूफान ने व्यापक क्षति पहुंचाई है, जिससे व्यापक रूप से बिजली और संचार सेवाएं बाधित हुई हैं और घर नष्ट हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, राष्ट्रपति शी ने आपदा के प्रभाव का आकलन करने, राहत प्रयासों को प्राथमिकता देने और प्रभावित समुदायों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। 

उन्होंने विस्थापित निवासियों के तत्काल पुनर्वास, द्वितीयक आपदाओं की रोकथाम और परिवहन, बिजली और संचार जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की त्वरित बहाली का आह्वान किया। शी ने सामान्य स्थिति बहाल करने और जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए आपदा के बाद पुनर्निर्माण के महत्व को रेखांकित किया।

वहीं, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने इन निर्देशों को दोहराया, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विभागों से राष्ट्रपति के निर्देशों के अनुसार तेजी से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रभावी आपदा निगरानी, ​​मजबूत रक्षात्मक उपायों और संभावित द्वितीयक आपदाओं पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जबकि यह सुनिश्चित किया कि तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए राहत अभियान कुशलतापूर्वक चलाए जाएं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version