विज्ञापन

शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की भेंट 

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार की दोपहर के बाद पेइचिंग जन वृहद भवन में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भेंट की। शी चिनफिंग ने कहा कि परिवर्तन और गड़बड़ी से भरी अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के सामने विभिन्न देशों को विभाजन व मुकाबले के बिना एकजुट होकर समन्वय करना चाहिए। जनता को खुलेपन व.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार की दोपहर के बाद पेइचिंग जन वृहद भवन में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भेंट की। शी चिनफिंग ने कहा कि परिवर्तन और गड़बड़ी से भरी अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के सामने विभिन्न देशों को विभाजन व मुकाबले के बिना एकजुट होकर समन्वय करना चाहिए। जनता को खुलेपन व प्रगति की उम्मीद है। दो बड़े देशों के नाते चीन और अमेरिका को इतिहास, जनता व विश्व के प्रति जिम्मेदार होना और विश्व शांति व स्थिरता के स्रोत और समान विकास के इंजन बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों की अपनी-अपनी स्थिति और चीन-अमेरिका सम्बंधों में बदलाव आया है,लेकिन चीन के द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर, स्वस्थ व सतत् विकास में संलग्न रहने के लक्ष्य में बदलाव नहीं आया, द्विपक्षीय संबंधों के निपटारे में पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझी जीत के सिद्धांतों में बदलाव नहीं आया, अपनी प्रभुसत्ता, सुरक्षा व विकास के हितों की डटकर सुरक्षा करने के पक्ष में बदलाव नहीं आया, दोनों देशों की जनता की परंपरागत कोशिश बरकरार रखने की कोशिशों में बदलाव नहीं आया।

शी चिनफिंग ने उम्मीद जतायी कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर सकारात्मक व विवेकतापूर्ण रूख से चीन और चीन का विकास देखेगा और एक दूसरे के विकास को चुनौती के बजाय अवसर के रूप में देखेगा और दो बड़े देशों के सही सहअस्तित्व का रास्ता निकालेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

Latest News