Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ की  मुलाकात

Xi Jinping

Xi Jinping

Xi Jinping :चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी को पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ मुलाकात की। इसके अवसर पर राष्ट्रपति शी ने कहा कि चीन ओलंपिक के विकास को बढ़ावा देने के लिए आईओसी के साथ काम करने के लिए तैयार है।

शी ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक गेम्स, छंगतू यूनिवर्सियाड और हांगचो एशियन गेम्स समेत कई प्रमुख खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की। जिससे चीन और आईओसी के बीच घनिष्ठ सहयोग को दर्शाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि चीन अपने खेल क्षेत्रों का जोरदार विकास कर रहा है और इस क्षेत्र में एक महाशक्ति एवं एक स्वस्थ चीन बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, जिससे चीन अंतर्राष्ट्रीय खेलों के विकास में लगातार नए योगदान देगा।

उधर थॉमस बाख ने आईओसी को दीर्घकालिक मजबूत समर्थन देने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। बाख के मुताबिक चीन एकता, सहयोग, समानता और सम्मान की अवधारणाओं की वकालत करता है और उनका पालन करता है। 

उन्होंने बहुपक्षवाद को कायम रहने, खेलों के राजनीतिकरण का विरोध करने और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में विकासशील देशों की व्यापक भागीदारी का समर्थन करने के लिए चीन की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि चीन अधिक से अधिक उपलब्धियां हासिल करना जारी रखेगा और विश्व शांति, विकास और प्रगति में अधिक से अधिक योगदान देगा। 

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version