Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग कार्यकर्त्ताओं के दायित्व पर खास जोर लगाते हैं

8 जनवरी को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय अनुशासन व जांच समिति का तीसरा पूर्ण सत्र पेइचिंग में आयोजित होगा ।इस बैठक में वर्ष 2024 में पार्टी के सख्त प्रबंधन का इंतजाम किया जाएगा ।स्थानीय विश्लेषकों के विचार में पूरी पार्टी को दायित्व निभाने के लिए बढ़ाना इस सत्र का एक मुख्य विषय होगा ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने अनेक बार बल दिया है कि 20वीं सीपीसी कांग्रेस में खींची गयी महान रूपरेखा साकार करने के लिए ठोस कार्य करने की जरूरत है ।सक्रिय ,बहादुर और निपुण तरीके से दायित्व निभाना प्रचलित होना चाहिए ।

ध्यान रहे इस साल की एक जनवरी को संशोधित हुई सीपीसी अनुशासन व सज़ा की नियमावली लागू की गयी । इस में सीपीसी केंद्रीय कमेटी के फैसले पर अमल नहीं करने की काररवाई को राजनीतिक अनुशासन का उल्लंघन बताया गया ।संघर्ष का साहस नहीं करने ,दायित्व नहीं निभाने और संकट व कठिनाई के सामने हटने की काररवाई की सज़ा का प्रावधान भी किया गया है ।

हाल ही में माओ त्सेतुंग के जन्म की 130वीं वर्षगांठ मनाने की स्मृति बैठक पर शी चिनफिंग ने मांग की कि विभिन्न स्तर के पार्टी संगठनों को स्पष्ट रूख से कार्यकर्ताओं की जवाबदेही का समर्थन करना चाहिए ताकि कार्य करने का बेहतर वातावरण तैयार किया जाए ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version