Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले समान निर्माण की योजना बनाई

तीसरे बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का उद्घाटन समारोह 18 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। 140 से अधिक देशों और 30 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंच में भाग लिया।

उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए पिछले दस सालों में बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण में मिली बड़ी उपलब्धियों का परिचय दिया, बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले समान निर्माण की योजना बनाई और चीन के ठोस कदमों की घोषणा की।

पिछले दस सालों में 150 से अधिक देशों और 30 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण से जुड़े सहयोग दस्तावेज संपन्न किए। बेल्ट एंड रोड के ढांचे में परियोजनाओं से संबंधित देशों में गरीबी कम हुई और जनता की भलाई बढ़ी।

इस पहल की प्रस्तुति की 10वीं वर्षगांठ पर शी चिनफिंग ने बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले समान निर्माण की योजना बनाई और चीन के ठोस कदमों की घोषणा की। चीन इंटरकनेक्शन के त्रि-आयामी नेटवर्क का निर्माण करेगा। इसके साथ चीन हरित, तकनीकी और स्वच्छ विकास की तलाश करेगा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान व आपसी सीख बढ़ाएगा और विश्व की आधुनिकीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version