Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की 10वीं वर्षगांठ समारोह पर बधाई पत्र भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 31 जुलाई को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की 10वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए आयोजित समारोह पर बधाई पत्र भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा “बेल्ट एंड रोड” का एक महत्वपूर्ण पायलट प्रोजेक्ट है। वर्ष 2013 में इसकी शुरुआत के बाद से, दोनों देशों ने गलियारे के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक परामर्श, संयुक्त निर्माण और साझा लाभ के सिद्धांत का पालन करते हुए कई कुछ परिणाम प्राप्त किये, जिससे पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में नई गति आई है और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और एकीकरण के लिए एक अच्छी नींव तैयार हुई है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों के अनुरूप मैत्री की एक ज्वलंत व्याख्या बन गयी है, जो दोनों देशों को नए युग में घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान करता है।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में चीन उच्च मानकों, स्थिरता और लोगों की जीवन स्तरों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्यों का पालन करते हुए पाकिस्तान के साथ काम करने को तैयार है, और गलियारे को आगे बढ़ाकर “बेल्ट एंड रोड” के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण की एक प्रदर्शन परियोजना बनाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में कैसा भी बदलाव क्यों न आ जाए, चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा, दोस्ती को आगे बढ़ाएगा, विकास और सुरक्षा का समन्वय करेगा, उच्च-स्तरीय, व्यापक-स्तरीय और गहरे-स्तरीय सहयोग करेगा, चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों के अनुरूप सहयोग साझेदारी को एक नए स्तर पर बढ़ावा देगा, दोनों देशों की और इस क्षेत्र की शांति व समृद्धि में अधिक योगदान देगा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version