Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने 2024 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले को बधाई संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को वर्ष 2024 चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि यह मेला दस सालों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है ,जो चीनी सेवा उद्योग और सेवा व्यापार के गुणवत्ता विकास का जीवंत प्रतिबिंब है।

उन्होंने कहा कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन से उच्च गुणवत्ता विकास बढ़ाने पर कायम रहता है। चीन उच्च स्तरीय खुलेपन के तंत्र को संपूर्ण बनाकर सृजनात्मक रूप से  सेवा व्यापार उन्नत करेगा, उच्च मापदंड वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के अनुकूल होकर व्यवस्थित तौर पर सेवा बाजार खोलेगा और बाजारीकरण, कानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण का श्रेष्ठ वाणिज्यिक वातावरण तैयार करेगा। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ आर्थिक भूमंडलीकरण के बड़े रूझान के मुताबिक मौका शेयर कर एक साथ विश्व आर्थिक वृद्धि और विभिन्न देशों के जन-कल्याण बढ़ाएगा।

ध्यान रहे वर्ष 2024 चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 12 सितंबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। इस का मुख्य विषय ‘वैश्विक सेवा,साझा समृद्धि’ है। यह मेला चीनी वाणिज्य मंत्रालय और पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)   

 

Exit mobile version