Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना के शुभारंभ समारोह में भेजा बधाई पत्र

Xi Jinping

Xi Jinping

Xi Jinping : 27 दिसंबर को, चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना का शुभारंभ समारोह किर्गिस्तान के जलालाबाद में आयोजित हुआ। इस मौके पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुभारंभ समारोह को पत्र भेजकर बधाई दी। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सदिर झापारोव ने समोरह में भाग लिया और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने एक बधाई पत्र भेजा।

अपने बधाई पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे का निर्माण तीन देशों की सरकारों द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए किया गया एक रणनीतिक निर्णय है। यह इस रणनीतिक चैनल को खोलने के लिए तीनों देशों के लोगों की शुभकामनाओं को दर्शाता है। आज का शुभारंभ समारोह यह दर्शाता है कि इस परियोजना को विचार से व्यवहार में लाया गया है और इसे पूरा करने और यातायात के लिए खोलने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

शी ने आशा जतायी कि तीनों देशों के संबंधित विभाग और उद्यम उच्च मानक और उच्च गुणवत्ता वाले परियोजना निर्माण को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे, चीन-किर्गिस्तान-उज़्बेकिस्तान रेलवे को “बेल्ट एंड रोड” सहयोग में नई प्रदर्शन परियोजना के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे, ताकि इस रेलवे के आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास और लोगों की आजीविका और कल्याण में सुधार का बेहतर समर्थन मिल सके और साझा भविष्य वाले घनिष्ठ चीन-मध्य एशिया समुदाय के निर्माण में नई प्रेरणा डाली जा सके।

राष्ट्रपति झापारोव ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे न केवल एक परिवहन गलियारा है, बल्कि पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला एक रणनीतिक चैनल भी है। यह परियोजना परिवहन केंद्र के रूप में किर्गिस्तान की स्थिति को मजबूत करेगी, बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा करेगी और अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यटन, उद्योग और अन्य क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देगी। उन्हें विश्वास है कि तीनों देश रेलवे निर्माण को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करेंगे और क्षेत्र के आम विकास के लिए नई व्यापक संभावनाएं खोलेंगे।

उधर, राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने अपने बधाई पत्र में कहा कि चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान रेलवे परियोजना का आधिकारिक शुभारंभ तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची सहमति को लागू करने, आपसी लाभ वाले सहयोग को बढ़ावा देने तथा “बेल्ट एंड रोड” के संयुक्त निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है, जिसका महान ऐतिहासिक महत्व है। यह रेलवे क्षेत्रीय व्यापार और एकीकरण को बढ़ावा देने, कर्मियों की आवाजाही और मानविकी संबंधों को बढ़ावा देने, सभ्यताओं के बीच आपसी सीख का महत्वपूर्ण पुल बनाने, तथा क्षेत्रीय देशों और लोगों को लाभ पहुंचाने में मदद करेगा। बता दें कि इस शुभारंभ समारोह का आयोजन चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग, किर्गिस्तान के परिवहन और संचार मंत्रालय तथा उज़्बेकिस्तान के परिवहन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version