Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने कुवैत के नए अमीर मिशाल को बधाई संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 दिसंबर को कुवैत के नए अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को संदेश भेजकर उन्हें कुवैत के नए अमीर बनने पर बधाई दी। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और कुवैत की परंपरागत मित्रता बहुत पुरानी है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 50 से अधिक वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों का काफ़ी विकास हुआ है।

चीन और कुवैत आपस में केंद्रीय हितों से जुड़े मामलों पर हमेशा एक दूसरे का दृढ़ समर्थन देते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के आदान-प्रदान और सहयोग में सकारात्मक प्रगति हासिल हुई है। दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता दिन-ब-दिन गहन हो रही है। मैं चीन-कुवैत संबंधों पर बड़ा ध्यान देता हूं, और अमीर मिशाल के साथ चीन-कुवैत रणनीतिक साझेदार संबंधों को और उच्च स्तर पर पहुंचाने की कोशिश करूंगा, ताकि दोनों देशों की जनता को ज्यादा लाभ मिल सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version