शी चिनफिंग ने 10वें चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच को बधाई संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 सितंबर को 10वें चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच को बधाई संदेश भेजा। इसके मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच की स्थापना के बाद पिछले दस सालों में इसका पैमाना और प्रभाव लगातार बढ़ा। चीन और मध्य एशिया के पाँच देशों ने इस मंच के जरिए.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 सितंबर को 10वें चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच को बधाई संदेश भेजा।

इसके मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच की स्थापना के बाद पिछले दस सालों में इसका पैमाना और प्रभाव लगातार बढ़ा। चीन और मध्य एशिया के पाँच देशों ने इस मंच के जरिए सहयोग की योजना बनाई और विकास साझा किया। इससे आपसी समझ और पारंपरिक मित्रता मजबूत की गई और सहयोग का नया अध्याय जोड़ा गया।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल बेल्ट एंड रोड पहल की प्रस्तुति की 10वीं वर्षगांठ है। बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण में चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच सहयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सबसे आगे रहा। पिछले मई में चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। चीन और एशियाई देशों के बीच संबंध नए युग में प्रवेश हुए। नई स्थिति में चीन और मध्य एशिया के बीच सहयोग की विशाल संभावना है और अवश्य ही सफल होगा। आशा है कि विभिन्न पक्ष 10वें चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच के मौके पर आपसी सीख मजबूत करने के साथ बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण में सहयोग बढ़ाएंगे, ताकि चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच संबंधों के विकास में ज्यादा उपलब्धियां हासिल हो सके।

गौरतलब है कि 10वां चीन-मध्य एशिया सहयोग मंच 9 सितंबर को चीन के फूच्येन प्रांत के श्यामन शहर में उद्घाटित हुआ। इसका विषय है मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखें और आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाएं।

- विज्ञापन -

Latest News