Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने प्रसिद्ध अरब कलाकारों के प्रतिनिधियों को भेजा जवाबी पत्र

हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रसिद्ध अरब कलाकारों के प्रतिनिधियों को जवाबी पत्र भेजा, जिन्होंने “सिल्क रोड पर कला संग्रह” शीर्षक चीन की यात्रा में भाग लिया। अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कलाकारों को चीन-अरब दोस्ती को दर्शाने वाली कला को और उत्कृष्ट कृतियों को बनाने और चीन-अरब लोगों के बीच दोस्ती मजबूत करने के लिए नया योगदान देने को प्रोत्साहित किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि संस्कृति दिलों को जोड़ सकती है और कला दुनिया से संवाद कर सकती है। प्राचीन सिल्क रोड के खुलने से लेकर “बेल्ट एंड रोड” के संयुक्त निर्माण तक, चीनी और अरब सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान हजारों वर्षों से चला आ रहा है, दोनों एक दूसरे के प्रशंसक हैं और एक-दूसरे से सीखने की ऐतिहासिक कहानी लिखी है। गत वर्ष के अंत में, पहले चीन-अरब देशों के शिखर सम्मेलन ने नए युग के उन्मुख साझा भाग्य वाले चीन-अरब समुदाय के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया। चीन-अरब संबंधों का विकास एक नए ऐतिहासिक शुरुआती बिंदु पर है। आशा है कि और ज्यादा अरब कलाकार चीन आएंगे, चीन-अरब सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अधिक सुन्दर कला कृतियां बनाएंगे, चीन में अपने अनुभव साझा करेंगे, ज्यादा अरब दोस्तों को चीन का अनुभव करने और समझने देंगे, चीनी लोगों के साथ मिलकर नए युग में चीन-अरब सभ्यता के आदान-प्रदान और आपसी सीख का नया अध्याय जोड़ेंगे।     

गौरतलब है कि हाल के दिनों में, “सिल्क रोड पर कला संग्रह” शीर्षक गतिविधि में भाग लेने वाले 50 से अधिक प्रसिद्ध अरब कलाकारों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र भेजकर पिछले दसेक सालों में अपनी चीन यात्रा के अनुभव को साझा किया और आशा जतायी कि वे चीन और अरब देशों के नागरिकों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा देने के लिए योगदान देंगे। बता दें कि अब तक, 22 अरब देशों के सौ से अधिक कलाकार “सिल्क रोड पर कला संग्रह” शीर्षक गतिविधि में भाग ले चुके हैं। उन्होंने कुल 487 चित्र, मूर्तियां और चीनी मिट्टी बर्तन आदि कलात्मक कृतियां बनाईं हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version