Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने विश्व स्तरीय सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण पर दिया बल

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में छोंगछिंग में स्थित आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करते समय बल दिया कि हमें युद्ध मैदान,सेना और भविष्य के उन्मुख विश्व स्तरीय सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण करने की कोशिश करनी चाहिए ।

बता दें कि आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी की गौरवपूर्ण परंपरा है। पठारीय सैन्य चिकित्सा ,वार सर्जरी,बर्न चिकित्सा उनकी विशेषता और बढ़त है। वर्ष 2017 में पुनर्गठित होने के बाद उसने सैन्य संघर्ष की चिकित्सा गारंटी और कोविड -19 महामारी की रोकथाम समेत कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए हैं ।

शी चिनफिंग ने इस यूनिवर्सिटी की आम स्थिति और युद्ध मैदान के चिकित्सा बचाव संबंधी प्रमुख विषयों की स्थिति जान ली और संबंधित उपकरणों और प्रदर्शन देखा ।उन्होंने इस यूनिवर्सिटीके अफसरों और सैनिकों के प्रतिनिधियों से भेंट की और उन के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाये ।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि आर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी चिकित्सा वर्ग में उच्च शिक्षा संस्था है और पूरी सेना की चिकित्सा शक्ति व्यवस्था का एक अहम भाग भी है ।चिकित्सक अनुसंधान व सृजन को बढ़ाकर सैन्य चिकित्सा की चोटी पर अभियान चलाना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)     

Exit mobile version