शी चिनफिंग ने शांगहाई को पाँच केंद्रों के रूप में निर्मित करने पर दिया जोर

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में शंगहाई के निरीक्षण में बल दिया कि शांगहाई को नयी विकास अवधारण का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र ,वित्तीय केंद्र ,व्यापार केंद्र ,जहाजरानी केंद्र और वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन केंद्र के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शांगहाई को वैश्विक प्रभाव संपन्न बड़े आधुनिक अंतरराष्ट्रीय समाजवादी.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में शंगहाई के निरीक्षण में बल दिया कि शांगहाई को नयी विकास अवधारण का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र ,वित्तीय केंद्र ,व्यापार केंद्र ,जहाजरानी केंद्र और वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन केंद्र के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शांगहाई को वैश्विक प्रभाव संपन्न बड़े आधुनिक अंतरराष्ट्रीय समाजवादी शहर के निर्माण में तेजी लाकर चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने में रोल मॉडल की भूमिका निभानी चाहिए ।

ध्यान रहे 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक शी चिनफिंग ने शांगहाई में वित्तीय संस्था ,वैज्ञानिक व तकनीकी सृजनात्मक उद्यान, भत्ते पर किराये मकान परियोजना का जायज़ा लिया । शी चिनफिंग ने कहा कि पाँच केंद्रों के निर्माण को गति देना शांगहाई का महत्वपूर्ण कार्य है ।शंगहाई को विकास की मुख्य दिशा अपनाकर निरंतर शहर का स्तर और केंद्रीय प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति उन्नत करनी चाहिए ।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि शांगहाई चीन के सुधार और खुलेपन का अग्रिम मोर्चा और विश्व से घनिष्ठ रूप से जुड़ने वाला बड़ा अंतरराष्ट्रीय शहर है ।उसे अधिक ऊंचे स्तर पर सुधार और खुलेपन गहरा कर विकास की प्रेरणा और प्रतिस्पर्द्धा-शक्ति बढ़ानी चाहिए ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News