Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Xi Jinping ने भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष जीतने पर दिया बल

Xi Jinping

Xi Jinping

Xi Jinping : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 जनवरी को पेइचिंग में 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के अनुशासन आयोग के चौथे अधिवेशन में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने बल दिया कि नये युग से चौतरफा तौर पर पार्टी का सख्त प्रबंधन और भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष की कोशिशें अभूतपूर्व हैं और उपलब्धियां सर्वविदित हैं। हमें हमेशा भ्रष्टाचार के विरोध पर डटकर कायम रहकर रणनीतिक स्थिरता और बड़े दबाव का रुझान बनाए रखना और एक भी कदम नहीं रुकना और आधे कदम भी नहीं हटना चाहिए। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कठोर, लंबे और चौतरफा संघर्ष से जीतना है।

उन्होंने बल दिया कि भ्रष्टाचार हमारी पार्टी के समक्ष सबसे बड़ा खतरा है। भ्रष्टाचार का विरोध आमूल आत्म सुधार है। वर्तमान में भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष की स्थिति गंभीर और जटिल बनी हुई है। भ्रष्टाचार के पनपने की भूमि को मिटाने का कार्य भारी है। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष के प्रति हमें ऐतिहासिक नज़र और पार्टी के मिशन का ख्याल रखना है। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष पर हमें अटल होना चाहिए। किसी भी संकोच,शैथिल्य व रास्ते में रुकने से पलटने जैसी गलती होगी। हमें भ्रष्टाचार विरोधी संकल्प और विश्वास को और मज़बूत बनाना है।

शी ने बल दिया कि नये युग व नये अभियान में हमें सुधार की भावना और सख्त मापदंड से पार्टी का प्रबंधन व शासन करना है ताकि अधिक बड़े परिणाम प्राप्त हों। हमें 20वीं सीपीसी कांग्रेस और 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के तीसरे अधिवेशन की नीतियों के कार्यांवयन की गारंटी करनी है,चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य में सीपीसी के दृढ़ नेतृत्वकारी केंद्र होने की गारंटी करनी है ताकि चीनी आधुनिकीकरण स्थिरता से दूर तक चले। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो के स्थाई सदस्य और केंद्रीय अनुशासन निगरानी आयोग के सचिव ने इस बैठक की अध्यक्षता की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)   

Exit mobile version