शी चिनफिंग ने उच्च गुणवत्ता विकास की नयी स्थिति रचने पर जोर दिया

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वांग प्रांत के निरीक्षण में बल दिया कि हमें गहराई से विकास के तरीके ,विकास के इंजन ,विकास के क्षेत्रों और विकास की गुणवत्ता के सुधार को बढ़ा कर उच्च गुणवत्ता विकास की नयी स्थिति रचनी चाहिए । सछ्वांग प्रांत को समग्र देश.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वांग प्रांत के निरीक्षण में बल दिया कि हमें गहराई से विकास के तरीके ,विकास के इंजन ,विकास के क्षेत्रों और विकास की गुणवत्ता के सुधार को बढ़ा कर उच्च गुणवत्ता विकास की नयी स्थिति रचनी चाहिए । सछ्वांग प्रांत को समग्र देश की आम स्थिति के अनुरूप अपनी रणनीतिक स्थान और कार्य निर्धारित कर नये युग में सछ्वांग के शासन व विकास को नयी मंजिल पर ले जाकर चीनी आधुनिकीकरण में सछ्वांग का नया अध्याय जोड़ना चाहिए ।
ध्यान रहे 25 से 27 जुलाई तक शी चिनफिंग ने सछ्वांग प्रांत के क्वांग युआंग और तेयांग आदि क्षेत्रों का दौरा किया । 27 जुलाई की सुबह शी चिनफिंग ने सीपीसी सछ्वांग प्रांत समिति और प्रांत सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनी । उन्होंने सछ्वांग प्रांत के विभिन्न कार्यों में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि सछ्वांग प्रांत वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सृजन और वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी उपलब्धियों को वास्तविक प्रयोग में लाने पर जोर देने के साथ आधुनिक व्यवसाय तंत्र का निर्माण करने ,चौतरफा ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाने और योगत्सी नदी तथा पीली नदी के ऊपरी भाग में पारिस्थितिकी संरक्षिण में निरंतर कोशिश करेगा ।
पेइचिंग लौटने के रास्ते में शी चिनफिंग ने पश्चिमी चीन के शानशी प्रांत के हानचुंग शहर का निरीक्षण किया और स्थानीय ऐतिसाहिक व सांस्कृतिक परंपरा संभालने और पर्यावरण संरक्षण कार्य का जायजा लिया ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News