Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने नये विकास मॉडल पर दिया जोर

16 अप्रैल को प्रकाशित चीनी पत्रिका छ्यो शी के ताजा अंक में नये विकास मॉडल के निर्माण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनिफिंग का एक आलेख जारी किया ।इस आलेख में शी चिनफिंग ने नये विकास मॉडल के निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया।

शी ने इस आलेख में कहा कि 140 करोड़ आबादी के एक साथ आधुनिक समाज में प्रवेश करने की कठोरता और जटिलता भूतपूर्व है ।हमें विकास की पहलकदमी को अपने हाथ में पकड़ना होगा ।चीन एक विशाल आर्थिक समुदाय है ।एक विशाल आर्धिक समुदाय के लिए आंतरिक आर्थिक चक्र पूरा किया जा सकता है और पूरा करना होगा ।तथ्यों से साबित हुआ है कि नये विकास मॉडल के निर्माण में तेजी लाना भावी विकास की पहलकदमी करने का रणनीतिक इंतजाम है ।

शी ने इस आलेख में कहा कि नये विकास मॉडल के निर्माण के लिए दो पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए ।पहला ,अधिक लक्षित रूप से चीनी व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन में मौजूद कमजोरियां जूरी की जानी है ।दूसरा ,घरेलू बृहद चक्र की आंतरिक प्रेरणात्मक शक्ति और विश्वसनीयता को मजबूत कर अंतरराष्ट्रीय चक्र के आकर्षण और प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जाए ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

 

 

 

Exit mobile version