चीन में देश भक्त स्वास्थ्य आंदोलन चलाए जाने की 70वीं वर्षगांठ पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निर्देश देकर अधिक लक्षित रूप से देश भक्त स्वास्थ्य आंदोलन चलाने की मांग की, ताकि जनता की जान सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके । उन्होंने कहा कि 70 वर्षों में पार्टी के नेतृत्व में देश भक्त स्वास्थ्य आंदोलन ने जन स्वास्थ्य से केंद्रित रहकर रोकथाम को प्राथमिकता देकर शहर व गांव के रूप को सुधारने और महामारी से निपटने में अहम भूमिका निभायी है ।आशा है कि स्वास्थ्य मोर्चे के लोग अच्छी परंपरा के साथ कार्य तरीके का सृजन करते हुए स्वस्थ चीन के निर्माण के लिए नया योगदान देंगे ।
शी चिनफिंग ने बल दिया कि वर्तमान में चीन कोविड नियंत्रण की नयी स्थिति और नये कार्य का सामना कर रहा है ।हमें देश भक्त आंदोलन के गठन व लामबंदी का लाभ उठाकर जनता को स्वास्थ्य जानकारी सिखाने और स्वास्थ्य हुनर हासिल करने और स्वस्थ जीवन तरीके अपनाने का मार्गदर्शन दिखाना चाहिए ।हमें लाखों छोटे स्वस्थ वातावरण से महामारी की रोकथाम की बृहद सामाजिक रक्षात्मक रेखा को मजबूत करना चाहिए । चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने विभिन्न स्तरीय सरकारों से आम लोगों का इलाज और महामारी रोधी वस्तुओं की जरूरत पूरी करने पर बल दिया ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)