विज्ञापन

शी चिनफिंग ने नये युग में सामाजिक कार्य के गुणवत्ता विकास पर दिया बल

Xi Jinping Stresses Quality Development : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में सामाजिक कार्य पर अहम निदेश देकर कहा कि सामाजिक कार्य पार्टी और देश के कार्यों का एक महत्वपूर्ण भाग है ,जो पार्टी के दीर्घकालिक शासन तथा देश की चिरस्थाई शांति और सामाजिक सौहार्द व स्थिरता तथा जन सुख से जुड़ा है।.

- विज्ञापन -

Xi Jinping Stresses Quality Development : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में सामाजिक कार्य पर अहम निदेश देकर कहा कि सामाजिक कार्य पार्टी और देश के कार्यों का एक महत्वपूर्ण भाग है ,जो पार्टी के दीर्घकालिक शासन तथा देश की चिरस्थाई शांति और सामाजिक सौहार्द व स्थिरता तथा जन सुख से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन के सामाजिक ढांचे में गहरा परिवर्तन हो रहा है, खासकर नये उभरे क्षेत्रों के तेज़ विकास से बड़ी संख्या में नये आर्थिक संगठन और नये सामाजिक संगठन निकले हैं और उन क्षेत्रों के रोजगार समुदायों का निरंतर विस्तार हो रहा है। नयी परिस्थिति के सामने सामाजिक कार्य को नये कर्तव्य व भूमिका निभानी है।

उन्होंने कहा कि हमें नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के मार्गदर्शन में जन केंद्रित होकर चीनी विशेषता वाले समाजवाद के सामाजिक प्रबंधन के रास्ते पर चलना और नये युग में सामाजिक कार्य का गुणवत्ता विकास बढ़ाना चाहिए। बता दें कि केंद्रीय सामाजिक कार्य सम्मेलन 5 से 6 नवंबर तक पेइचिंग में आयोजित हुआ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News