Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने मध्य चीन के हुपेइ प्रांत का किया दौरा

China News

China News

Xi Jinping Visit Central China : 4 नवंबर की दोपहर के बाद और 5 नवंबर की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मध्य चीन के हुपेइ प्रांत के श्योकान और श्येननिंग शहर जाकर युनमंग जिले के संग्रहालय, च्यायु जिले पानच्यावान कस्बे के सब्जी गलियारे और सीयी गांव का निरीक्षण किया औऱ वहां प्राचीन अवशेषों की सुरक्षा व प्रयोग और चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरोत्थान बढ़ाने की स्थिति जानी।

परिचय के अनुसार युनमंग जिले का संग्रहालय हुपेइ प्रांत में विशेषता संपन्न जिला स्तरीय संग्रहालय और राष्ट्र की दूसरी श्रेणी वाला संग्रहालय है। अब संग्रहालय में 5 हजार से अधिक प्राचीन वस्तुएं सुरक्षित हैं, जिसमें 49 राष्ट्र की पहली श्रेणी वाली प्राचीन वस्तुएं शामिल हैं।

सब्जी उगाना पानच्यावान कस्बे का मुख्य व्यवसाय है। वहां के सब्जी गलियारे की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है और क्षेत्रफल लगभग 1809 हेक्टेयर है, जो तीन गांवों को जोड़ता है। वहां सालाना सब्जियों का उत्पादन लगभग 2 लाख 10 हजार टन है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version