Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग वसंत महोत्सव से पहले आम लोगों से मिलने ल्याओनिंग पहुंचे

वसंत त्योहार के नजदीक आने के साथ ही सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने जनता से मिलने के लिए कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए ल्याओनिंग का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने पूरे चीन के सभी जातीय समूहों के लोगों तथा हांगकांग, मकाओ, थाइवान और विदेशों में रह रहे चीनी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश-विदेश में रह रहे चीनी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, सुचारू कामकाज और खुशहाल परिवार की कामना की।

24 जनवरी की सुबह शी चिनफिंग ने ल्याओनिंग प्रांतीय सीपीसी कमेटी और प्रांतीय सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनी और ल्याओनिंग के विभिन्न कार्यों में प्राप्त उपलब्धियों की पुष्टि की। आशा है कि ल्याओनिंग नए युग में पूर्वोत्तर चीन के व्यापक पुनरुद्धार को बढ़ावा देने में नई सफलताएं हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा और चीनी शैली के आधुनिक ल्याओनिंग का एक अध्याय लिखने का प्रयास करेगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि ल्याओनिंग की औद्योगिक प्रणाली अपेक्षाकृत पूर्ण है। पारंपरिक उद्योगों के परिवर्तन और उन्नयन तथा रणनीतिक उभरते उद्योगों और विकास को समन्वित करना और आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण में तेजी लाना आवश्यक है। पूर्वोत्तर चीन का व्यापक पुनरुद्धार अंततः सुधार और खुलेपन पर निर्भर करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version