Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग ने गैर-CPC सदस्यों के साथ वसंत त्योहार का स्वागत किया

विदेश : पारंपरिक चीनी वसंत त्योहार सर्प वर्ष नजदीक आने के साथ सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग 20 जनवरी की दोपहर को पेइचिंग के जन वृहद भवन में विभिन्न लोकतांत्रिक दलों की केंद्रीय समितियों के नेताओं, अखिल चीन उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ के प्रभारी तथा गैर-पार्टी व्यक्तियों के प्रतिनिधियों के साथ उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए। 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की ओर से शी चिनफिंग ने सभी लोकतांत्रिक पार्टियों, अखिल चीन उद्योग और वाणिज्य महासंघ, गैर-पार्टी हस्तियों और संयुक्त मोर्चे के व्यापक सदस्यों को बधाई और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग हुनिंग, और सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के जनरल कार्यालय के निदेशक छह छी ने बैठक में भाग लिया।

शी चिनफिंग ने एक महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2024 हमारे लिए कठिनाइयों पर काबू पाने और आगे बढ़ने का साल रहा। पिछले एक साल में, सीपीसी केंद्रीय समिति ने आर्थिक और सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पूरी पार्टी और देश भर के सभी जातीय समूहों के लोगों को एकजुट कर उनका नेतृत्व किया है, और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण ने नए और ठोस कदम उठाए हैं। 2024 एक ऐसा वर्ष है जिसमें बहुपक्षीय सहयोग के जोरदार विकास का वर्ष भी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की ओर से शी चिनफिंग ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version