ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित होने वाले जी-20 के 19वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ब्राजील की राजकीय यात्रा करने से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 नवंबर को ब्राजील के अखबार फोल्हा डे साओ पाउलो पर लेख प्रकाशित किया। लेख में कहा गया है कि चीन और ब्राजील ने 15 अगस्त 1974 में राजनयिक सम्बंधों की स्थापना की थी।
पिछले 50 सालों से चीन-ब्राजील सम्बंध अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में हुए परिवर्तन की परीक्षा में खरे उतरे हैं और परिपक्व हो रहे हैं। इससे दोनों देशों के विकास बढ़ाया गया और विश्व शांति व स्थिरता में योगदान किया गया।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीन और ब्राजील हमेशा एक-दूसरे का पारस्परिक सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं।
दोनों देश अपने-अपने लोगों द्वारा चुने गए विकास पथों को समझते हैं और उनका समर्थन करते हैं। चीन और ब्राजील हमेशा आपसी लाभ व समान जीत पर कायम रहते हैं और एक-दूसरे को पूरक मानते हैं। दोनों देश एकजुट होकर अपने-अपने आधुनिकीकरण बढ़ाते हैं। चीन और ब्राजील हमेशा खुलापन व सहिष्णुता पर कायम रहते हैं और एक-दूसरे से सीखते हैं।
चीन और ब्राजील हमेशा शांतिपूर्ण विकास और न्याय पर कायम रहते हैं। व्यापक अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में दोनों देशों के समान या मिलते-जुलते विचार हैं। शी चिनफिंग ने कहा कि अब सदी का अभूतपूर्व परिवर्तन तेजी से हो रहा है। नयी चुनौतियां और नये बदलाव आ रहे हैं। दो बड़े विकासशील देश और ब्रिक्स के महत्वपूर्ण सदस्य होने के नाते चीन और ब्राजील को और घनिष्ठ रूप से सहयोग करना चाहिए।
हमें चीन-ब्राजील मित्रता की दिशा मजबूत करने के साथ आपसी लाभ वाले सहयोग की नयी गतिज ऊर्जा तैयार करना चाहिए। हमें चीन-ब्राजील नागरिक दोस्ती का आधार मजबूत करने के साथ पारस्परिक सहायता की जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। शी चिनफिंग ने आगे कहा कि वर्तमान ब्राजील यात्रा के दौरान मैं जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा।
जी-20 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का महत्वपूर्ण मंच है। एक न्यायपूर्ण दुनिया का निर्माण करने के लिये जी-20 को पारस्परिक सम्मान, समान सहयोग, आपसी लाभ और समान जीत पर कायम रहते हुए “वैश्विक दक्षिण” देशों को ज्यादा विकास करने में समर्थन देना चाहिए। टिकाऊ ग्रह का निर्माण करने के लिये जी-20 को अनवरत उत्पादन तरीके और जीवनशैली अपनानी चाहिए, ताकि मनुष्य और प्राकृति का सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व साकार हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)