Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी चिनफिंग द्वारा सर्बिया के अखबार में प्रकाशित लेख को मिल रही विभिन्न जगतों के लोगों की सराहना

7 मई को सर्बिया की राजकीय यात्रा से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्बिया के अखबार पर लेख प्रकाशित किया। इस लेख का शीर्षक है “लोहे की तरह मज़बूत दोस्ती की रोशनी से चीन और सर्बिया के बीच सहयोग की राह को रोशन करें”।

शी चिनफिंग का यह लेख विभिन्न जगतों के लोगों के बीच तीव्र प्रतिध्वनि पैदा कर रहा है। उन्होंने सर्बिया की राजकीय यात्रा के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत किया और यह विश्वास प्रकट किया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास को गहरा करेगी, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करेगी और दोनों पक्षों के बीच मजबूत दोस्ती में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

   चीन में सर्बियाई चैंबर ऑफ कॉमर्स और उद्योग प्रतिनिधि कार्यालय की निदेशक जेलेना स्टेफनोविक ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रकाशित यह लेख लोगों के दिलों में उष्मा पैदा करता है और सर्बिया और चीन के बीच मज़बूत दोस्ती के जोरदार विकास को दर्शाता है।

  सर्बियाई अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अर्थव्यवस्था संस्थान की उप निदेशक इवोना राजवैक ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रकाशित लेख में चीन और सर्बिया के बीच दोस्ती की व्याख्या से अत्यधिक सहमत हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश और लोग हमेशा बिना किसी हिचकिचाहट के एक-दूसरे की मदद करते हैं, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

  सर्बियाई राजनीतिक वैज्ञानिक अलेक्जेंडर पाविक ​​ने कहा कि सर्बिया ने चीन के साथ सहयोग के माध्यम से विकास के अवसर और सच्ची दोस्ती हासिल की है।

   “स्वच्छ सर्बिया” परियोजना के मुख्य इंजीनियर अलेक्जेंडर वोज्वोडिक ने कहा कि चीन सर्बिया का सबसे महत्वपूर्ण भागीदार है, और सर्बिया यूरोप में चीन का दृढ़ और विश्वसनीय भागीदार है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version