Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईरान में हुए आतंकवादी हमले पर शी चिनफिंग का इब्राहिम रईसी को संवेदना संदेश 

4 जनवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ईरान में हुए गंभीर आतंकवादी हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी को संवेदना संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि मैं ईरान के केरमान प्रांत में हुए गंभीर आतंकवादी हमले में भारी जनहानि की खबर से स्तब्ध हूं ।मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से मृतकों के प्रति शोक प्रकट करता हूं और घायलों व मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना रखता हूं।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है ।चीन ईरान द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने की कोशिशों का डटकर समर्थन करता है ।

ध्यान रहे 3 जनवरी की शाम ईरान के केरमान क्षेत्र में दो धमाके हुए ,जिस में 84 लोग मारे गये ।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version