Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CPC के निर्माण के बारे में शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा का परिचय शीर्षक किताब जारी

विदेश : शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा पर गहन रूप से अध्ययन करने के लिए सीपीसी केंद्रीय समिति के संगठन विभाग ने हाल में पार्टी के निर्माण के बारे में शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा का परिचय शीर्षक किताब लिखी। इसका प्रकाशन हो चुका है और पूरे देश में जारी होने लगा है।

सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग ने लंबे समय तक शासन करने के लिए किस प्रकार की मार्क्सवादी पार्टी बनाने और कैसे बनाने के मुद्दे पर सिलसिलेवार नई विचारधारा और नई रणनीतियां प्रस्तुत कीं, जिसमें सख्ती के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का समग्र तौर पर प्रबंधन करने को प्राथमिकता दी गई। इससे पार्टी के निर्माण के बारे में शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा बनाई गई। यह नए युग में पार्टी का निर्माण बढ़ाने और संगठनात्मक कार्य करने के लिए मूल निर्देश है।

बताया जाता है कि इस किताब में कुल 1 लाख 21 हजार अक्षर हैं। इसमें पार्टी के निर्माण के बारे में शी चिनफिंग की विचारधारा के मूल सार, आध्यात्मिक सार, समृद्ध अर्थ और व्यावहारिक आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version