Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य शरद उत्सव से जुड़े शी चिनफिंग के किस्से

वर्ष 1986 के मध्य शरद उत्सव के एक दिन पहले चीन के श्यामन शहर के तत्कालीन उप मेयर शी चिनफिंग ने साइकिल चलाते हुए मूनकेक के दो डिब्बों को लेकर श्यामन विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ उत्सव मनाया था। इससे घर से दूर होने वाले छात्रों ने घर जैसा महसूस किया।

इन सालों में चाहे अन्य स्थान पर पढ़ने वाले युवा हो या अपने गृहनगर से दूर होने वाले लोग, शी चिनफिंग हमेशा उन्हें दिल में रखते हैं। सभी परंपरागत त्योहारों पर शी चिनफिंग चीनी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं।

वर्ष 2015 के मध्य शरद उत्सव से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सिएटल में अमेरिकी प्रवासी चीनी समुदाय के स्वागत समारोह में भाग लिया और चीनी मूल के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए गृहनगर के मूनकेक लाया हूं। यह मातृभूमि के लोगों के आदर का प्रतीक है।

चीन के हर परंपरागत उत्सव पर शी चिनफिंग आम लोगों के साथ बातचीत करते हैं, उनकी इच्छा सुनते हैं, लोगों को शुभकामनाएं देते हैं और नागरिकों के साथ परंपरागत संस्कृति के आकर्षण का आनंद उठाते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version