12 से 13 दिसंबर तक सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निमंत्रण पर वियतनाम की यात्रा की। यात्रा समाप्त होने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बताया कि इस यात्रा में भारी सफलता प्राप्त हुई है ,जो चीन और वियतनाम की दोनों पार्टियों और दोनों देशों के संबंधों के विकास में एक मील का पत्थर है ।
वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग की यात्रा नये युग में चीन और वियतनाम की दोनों पार्टियों के महासचिव की तीसरे दौर की पारस्परिक यात्रा है ,जिस से चीन और वियतनाम की विशेष मित्रता जाहिर हुई ।रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण दोनों पार्टियों और दोनों देशों के नेताओं द्वारा किया गया भारी ऐतिहासिक फैसला है ,जो इस यात्रा में सब से बड़ी राजनीतिक उपलब्धि है ।
वांग यी ने कहा कि इस यात्रा में दोनों पक्षों ने समान विचार व्यक्त किया कि समुद्री सवाल सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों का एक अंग है ।उन्हें विश्वास है कि दोनें पक्ष पारस्परिक विश्वास और सम्मान की भावना से इस का समुचित समाधान कर सकेंगे और समुद्र पर समान विकास बढ़ाने की कोशिश करेंगे और एक साथ क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखेंगे ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)