Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शी ने च्यांगसू से राष्ट्रीय विकास में प्रमुख भूमिका निभाने का आग्रह किया

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को पूर्वी चीन के आर्थिक महाशक्ति च्यांगसू प्रांत से देश के समग्र विकास में प्रमुख भूमिका निभाने का आग्रह किया। शी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के तीसरे सत्र के दौरान अपने च्यांगसू प्रांतीय एनपीसी प्रतिनिधिमंडल की विचार-विमर्श बैठक में भाग लेते हुए उपर्युक्त आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि च्यांगसू को तकनीकी और औद्योगिक नवाचार को एकीकृत करने, गहन सुधार और उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाने और प्रमुख राष्ट्रीय विकास रणनीतियों को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही, उसे आम समृद्धि को आगे बढ़ाने में एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए। बैठक में कई एनपीसी प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियों को सुनने के बाद, शी चिनफिंग ने कहा कि तकनीकी नवाचार और औद्योगिक नवाचार नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास के लिए बुनियादी रास्ते हैं। तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए औद्योगिक प्रणाली का आधुनिकीकरण करना तथा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और प्रतिभा संवर्धन में समन्वय करना आवश्यक है।

उन्होंने अधिक विज्ञान-तकनीक प्रगति हासिल करने और उसे ठोस उत्पादक शक्तियों में बदलने का आग्रह किया। इसके अलावा, शी ने च्यांगसू प्रांत से सुधार और खुलेपन को और गहरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों अनिवार्यताओं को ध्यान में रखना, शहरी-ग्रामीण एकीकरण और क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देना, उत्पादक शक्तियों के लेआउट को अनुकूलित करना और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के स्वामित्व वाले उद्यमों के लिए समान व्यवहार सुनिश्चित किया जाना चाहिए तथा कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।

शी चिनफिंग ने च्यांगसू प्रांत से यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा के एकीकृत विकास, यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के विकास और अन्य विकास रणनीतियों के कार्यान्वयन में सक्रिय और समन्वित प्रयास करने का आग्रह भी किया। उन्होंने आगे कहा कि च्यांगसू प्रांत को पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेई क्षेत्र के समन्वित विकास और क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया के विकास जैसी रणनीतियों के साथ अपने संरेखण को मजबूत करना चाहिए और उच्च गुणवत्ता वाले “बेल्ट एंड रोड” सहयोग में गहरी भागीदारी करनी चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version