Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिनच्यांग: चीन के दो सरकारी विभागों ने लेवल 3 भूकंप प्रतिक्रिया की लागू

23 जनवरी को शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के अक्सू प्रिफेक्चर के वूशी जिले में आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप के जवाब में, चीन की स्टेट काउंसिल के भूकंप मुकाबला और राहत कमान कार्यालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने तीसरी श्रेणी की भूकंप प्रतिक्रिया सक्रिय कर दी है और प्रभावित क्षेत्र में एक टास्क फोर्स भेज दी है।

चीन भूकंप नेटवर्क के अनुसार, 23 जनवरी को सुबह 2 बजकर 9 मिनट पर शिनच्यांग के वूशी जिले में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 22 किलोमीटर की गहराई पर था। सुबह 4 बजे तक 3.0 तीव्रता के 14 भूकंप आए, जिनमें सबसे बड़ा 5.3 तीव्रता का था।

सुबह 6 बजे तक, संबंधित विभागों ने वूशी जिले में 1000 तंबू, 5000 मोटे कपड़े, 5000 रजाई, 5000 बिस्तर और 1000 हीटर वितरित किए थे, जिससे भूकंप से विस्थापित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।

शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की अग्निशमन और राहत टीम ने भी प्रभावित क्षेत्रों में राहत टीमें भेजी हैं। आपदा से हुई ठोस क्षति का अभी आकलन किया जा रहा है और लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं। 

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग) 

Exit mobile version