पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार यासीन मलिक की पत्नी नियुक्त

इस्लामाबाद (भाषा)ः पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारत में जेल में बंद कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को देश के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की विशेष सलाहकार नियुक्त किया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में 19 सदस्यीय कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने के बाद बृहस्पतिवार देर.

इस्लामाबाद (भाषा)ः पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारत में जेल में बंद कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को देश के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की विशेष सलाहकार नियुक्त किया है।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में 19 सदस्यीय कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने के बाद बृहस्पतिवार देर रात को जारी की गई प्रधानमंत्री के पांच विशेष सलाहकारों (एसएपीएम) की सूची में मुशाल हुसैन मलिक का नाम भी शामिल था।

मुशाल एक पाकिस्तानी नागरिक हैं जिन्होंने मलिक से विवाह किया है। उन्हें मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए, कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकड़ का विशेष सलाहकार नियुक्त भी किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तिहाड़ जेल में सजा काट रहे यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की थी। उसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय का भी रुख किया है।

- विज्ञापन -

Latest News