Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

14वीं NPC के तीसरे सत्र को कवर करने वाले पत्रकारों से मिले चाओ लची

इंटरनेशनल डेस्क : 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थाई समिति के अध्यक्ष चाओ लची ने 12 मार्च को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में इस वर्ष एनपीसी के वार्षिक सत्र को कवर करने वाले पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने सम्मेलन के अध्यक्ष दल, एनपीसी स्थाई समिति की ओर से सम्मेलन की प्रेस कवरेज में भाग लेने वाले सभी पत्रकारों को बधाई दी और आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर, चीनी समाचार पत्र जन दैनिक, शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी, चाइना मीडिया ग्रुप, चाइना डेली आदि मीडिया संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ-साथ अग्रणी संपादकों और पत्रकारों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। चाओ लची ने कहा कि सम्मेलन सचिवालय, सम्बंधित विभाग और प्रमुख समाचार संगठनों ने एकजुट होकर मौजूदा वार्षिक सत्र के समाचार प्रचार में अच्छा काम किया और सीपीसी केंद्रीय समिति द्वारा सौंपे गए महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

चाओ के अनुसार, प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने मौजूदा सम्मेलन को कवर करने के दौरान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण गतिविधियों पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा प्रस्तुत नए दृष्टिकोण, नए निष्कर्षों और नई आवश्यकताओं का गहन प्रचार किया, और शी चिनफिंग की नेतृत्व शैली और जनता के प्रति उनकी भावनाओं को पूरी तरह से प्रदर्शित किया। दूसरी ओर, मीडिया संस्थाओं ने कवरेज के दौरान, आत्मविश्वास और शक्ति का संदेश दिया, चीन की अर्थव्यवस्था के उज्ज्वल भविष्य को जोरदार तरीके से बढ़ावा दिया और व्यावहारिक व कुशल लोकतांत्रिक व्यवहार को दर्शाया।

चाओ लची ने मीडिया संस्थाओं के कर्मचारियों से आशा जतायी कि वे एनपीसी प्रणाली, एनपीसी कार्यों, एनपीसी प्रतिनिधियों से सम्बंधित समाचारों का अच्छी तरह से कवर करेंगे, एक साथ मिलकर देश की मौलिक राजनीतिक प्रणाली को बढ़ावा देंगे, अच्छी तरह से चीन की कहानियां और पूर्ण प्रक्रिया वाली जन-लोकतंत्र की कहानियां बताएंगे।  

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version