वीडियो कोच बस से 8 पेटी शराब बरामद, बस में खुफिया तरीके से छुपाई गई थी शराब

लखनपुर: कस्बे में पुलिस विभाग ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से जम्मू लाई जा रही शराब की आठ पेटियों को बरामद किया है, जिनकी कीमत दो लाख के आसपास बताई जा रही है। यह शराब वीडियो कोच बस में खुफिया तरीके से छुपाई गई थी। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के.

लखनपुर: कस्बे में पुलिस विभाग ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से जम्मू लाई जा रही शराब की आठ पेटियों को बरामद किया है, जिनकी कीमत दो लाख के आसपास बताई जा रही है। यह शराब वीडियो कोच बस में खुफिया तरीके से छुपाई गई थी। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वीडियो कोच चालक को हिरासत में लेकर बस को भी जब्त कर लिया है। पुलिस जांच करने में जुट गई है कि यह चालक पिछले कितने दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और जम्मू में यह शराब कहां जानी थी।

लखनपुर थाना प्रभारी विजय कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह वीडियो कोच बस नंबर यूपी 40टी,6629, पंजाब से यात्री लेकर जम्मू जा रही थी लखनपुर टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा बसों की जांच की जा रही थी। जब इस बस की जांच की गई तो तो वीडियो कोच बस में खुफिया तरीके से बनाई गई डिक्की से 8 डिब्बे कुल 96 बोतल शराब की बरामद हुई।

पुलिस ने इस संबंध में वीडियो कोच चालक हरनेक सिंह पुत्र जयपाल सिंह,निवासी रोपड़ पंजाब के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और वीडियो कोच गाड़ी को भी जब्त कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो कोच बसों में कई प्रकार की खुफिया जगह बनाई गई है जिससे तस्करी को अंजाम दिया जाता है। पुलिस जांच करने में जुट गई है कि आखिर यह चालक कब से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और यह शराब जम्मू में कहां जानी थी।

- विज्ञापन -

Latest News