Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चुनाव से पहले ADGP का बनाया फर्जी अकाउंट, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अकाउंट का पता लगाया

जम्मू। पुलिस ने जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने का पता लगाया और लोगों को सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना उन्हें देने की सलाह दी। उसने लोगों से ऐसे किसी भी अकाउंट से न जुड़ने और किसी भी जानकारी के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट को देखने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बयान में कहा गया, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के नाम का इस्तेमाल करके एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। धोखाधड़ी वाला यह कृत्य एक गंभीर उल्लंघन है और जनता को गुमराह करने का प्रयास है।’’ पुलिस ने कहा, ‘‘इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तत्काल शुरू की जा रही है।’’ उसने कहा कि पुलिस इस तरह के साइबर अपराधों को बहुत गंभीरता से लेती है। बयान में कहा गया है कि लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version