जम्मू: जिला पुंछ में आज एक सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग, सेना के अन्य जवान और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार, पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के कोसलियां क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को सेना के पानी का टैंकर नियंत्रण रेखा पर सटी भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों को पानी की सप्लाई देकर लौट रहा था। वाहन जैसे ही चीड़ वाले मोड़ पर पहुंचा टैंकर में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी के चलते टैंकर, चालक के संतुलन से बाहर हो गया और खाई में जा गिरा।
वहीं, भारतीय सैन्य के अधिकारियों सहित अन्य जवान भी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल सैनिकों को उपचार के लिए नजदीकी सैन्य अस्पताल पुंछ में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने वाहन चालक प्रीतम सिंह को मृत घोषित किया जबकि सिपाही अब्दुल मनहान का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।