Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ी

चिनैनी: चिनैनी क्षेत्र में रविवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा जिसने ठंड में इतनी ज्यादा बढ़ौतरी कर दी कि दिनभर ठिठुरन में बढ़ौतरी रही जिस कारण लोगों ने अलाव भी जलाए और ठंड से बचने का प्रयास किया। रविवार की सुबह नीला आसमान और सूर्य देव की तपिश लोगों को राहत दिला रही थी लेकिन देखते ही देखते बादलों का डेरा लगना शुरू हो गया और गरज के साथ बारिश व पहाड़ों पर हिमपात शुरू हो गया। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि से ठिठुरन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि लोगों को अलाव का सहारा दिनभर लेना पड़ा। वहीं पहाड़ों पर हिमपात से दिनभर ठंडी हवाओं के चलने का भी दौर चलता रहा। उधर ठंड के कारण कइ ग्रामीण बाजारों की और कम आए और दुकानदारों ने भी जल्दी दुकाने बंद कर घरों की ओर रूख कर लिया।

Exit mobile version