Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने किया लद्दाख में अग्रिम क्षेत्र का दौरा

नई दिल्ली : भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने गुरुवार को लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के समीप अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बॉर्डर पर मुस्तैद भारतीय जवानों के साथ बातचीत की।

इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल सीमा पर परिचालन संबंधित तैयारियों का जायजा भी लिया। सेना के सूत्रों का कहना है कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के दौरे का यह दूसरा दिन है। लद्दाख की चोटियों पर स्थित ग्राउंड जीरो पर भारतीय जवानों से चर्चा व यहां तैनात जवानों की सुरक्षा और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की गई।

भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख के अग्रिम इलाकों का दौरा किया है। सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल ने यहां एकीकृत प्रशिक्षण भी देखा। अपने इस लद्दाख दौरे के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सैनिकों द्वारा किए गए प्रदर्शन और भारतीय जवानों के प्रोफेशनलिज्म की प्रशंसा की।

उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में परिचालन प्रभावशीलता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में जवानों के अद्भुत प्रयासों की सराहना की। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने यहां बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की। सेना के मुताबिक, ये विकास परियोजनाएं लद्दाख में श्योक घाटी में सुरक्षा बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी।

Exit mobile version