Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hiranagar: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उमड़ा युवाओं का हुजूम, दूर-दूर से पहुंचे अभ्यर्थी

Constable Recruitment Exam

Constable Recruitment Exam : जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। हीरानगर क्षेत्र में आयोजित इस परीक्षा के लिए न केवल स्थानीय क्षेत्र, बल्कि बनी, बसोली और अन्य दूरदराज के इलाकों से भी सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे।

सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें नजर आईं। उम्मीदवार अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी तैयारी और जोश के साथ परीक्षा में भाग लेने पहुंचे थे। एक युवा ने बताया, “यह हमारे लिए सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि देश सेवा का मौका है। हमने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है।”

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए। हीरानगर में इस भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। उनके आत्मविश्वास और जोश ने यह साबित कर दिया है कि वे जम्मू-कश्मीर पुलिस बल का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Exit mobile version