Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर CRPF जवानों में उत्साह, कहा- वतन आएगी ट्रॉफी

सांबा। जम्मू-कश्मीर के सांबा में तैनात सीआरपीएफ जवानों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस खिताबी मुकाबले से पहले सीआरपीएफ जवानों ने जश्न मनाया और टीम इंडिया की जीत के लिए कामना की। सीआरपीएफ जवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर वतन आएगी।‘

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करेगा। टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है और वे फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में भारत को हराया है, जबकि भारत ने 61 मैचों में जीत हासिल की है। खास बात यह है कि न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच 34 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ने 16-16 मैच जीते हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है। खासकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में दिक्कत हुई और स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिली है। पिछले कुछ मैचों में स्पिनरों का दबदबा देखा गया था। इस पिच पर भी यह उम्मीद की जा रही है कि 250 रन से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित होगा। भारत ने इसी पिच पर पिछली बार पाकिस्तान को मात दी थी। दुबई में हुए ताजा मुकाबले में भी भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

Exit mobile version