Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकवादियों के दिन अब गिनती के रह गए है: रमन सूरी

जम्मू: यह कहते हुए कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के दिन अब गिनती के रह गए है,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ईकाई के कार्यकारी सदस्य रमन सूरी ने आज कहा कि एक सैनिक और केंट नामक एक पालतू जानवर (सेना का कुत्ता) की गत दिवस एक मुठभेड़ के दौरान हुई शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ये बलिदान सीमाओं की रक्षा करना और आतंकवादियों को खदेड़ना हमारे कंधों पर एक कर्ज है जिसे हम कभी नहीं चुका सकते।

बीजेपी नेता ने कहा कि यह मुठभेड़ बचे हुए आतंकियों की हताशा का नतीजा भी है। रमन सूरी ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व इस तरह की कायरतापूर्ण रणनीति का सहारा लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे है लेकिन हमारे बहादुर सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमारे देश की सरहदों की रक्षा की है। उन्होंने कहा, राष्ट्र की सुरक्षा के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षति परिवार के लिए अपूरणीय है लेकिन यह शहादत एक मजबूत संदेश भेजती है यह संदेश कि भारतीय सैनिक अपने राष्ट्र और उसके लोगों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सदा तैयार रहते है।

रमन सूरी ने कहा, केंट जैसे पालतू जानवरों के लिए छह साल की मादा लैब्राडोर काम कर रही थी। अपने जीवन का बलिदान, यह भी एक उदाहरण है कि जानवर अपने कर्तव्य के प्रति कितने वफादार रहते है उनका बलिदान भी सदैव याद रखा जायेगा। रमन सूरी ने कहा कि इस बात की सच्चाई कि कैसे एक जानवर ने अपने हैंडलर को बचाने की कोशिश करते हुए खुद पर गोलियां ले ली और मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया। रमन सूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपने आखिरी पड़ाव पर है और यहीं हताशा आतंकवादियों को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर रही है।

सच तो यह है कि हमारे सैनिक उनका मुकाबला करने के लिए तैयार है और जब तक वे सब शांत नहीं हो जाते, चैन से नहीं बैठेंगे। आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने का केंद्र सरकार का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है और अब केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के हर कोने में विकास और समृद्धि देखी जा रही है। बीजेपी नेता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लोगों से की गई अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे है कि शांति कायम रहेगी, यहां सुबह होगी और आतंकवाद का सफाया हो जाएगा।

Exit mobile version