भारी बारिश व तूफान के चलते लोगों के घर उड़े

उधमपुर: नगर के साथ लगते वार्ड न. एक में जखैनी चौक पर स्थित एक कच्चा मकान बीती रात को हुई भारी बारिश व तूफान की भेंट चढ़ गया और मकान की टीन छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण पीड़ित परिवार के सदस्यों ने किसी के घर में रात गुजारी। बताया जा रहा.

उधमपुर: नगर के साथ लगते वार्ड न. एक में जखैनी चौक पर स्थित एक कच्चा मकान बीती रात को हुई भारी बारिश व तूफान की भेंट चढ़ गया और मकान की टीन छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण पीड़ित परिवार के सदस्यों ने किसी के घर में रात गुजारी। बताया जा रहा है कि मुश्ताक अहमद निवासी जखैनी का कच्चा मकान भारी बारिश व तूफान के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसके ऊपर रखी हुई टीन छत पूरी तरह से तबाह हो गई।

आज पीड़ित परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाने स्थानीय लोग पहुंचे तथा जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। बता दें कि भारी बारिश व तूफान की चपेट में आने से माकन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जाजया लिया तथा पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना। स्थानीय पार्षद ने भी जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मकान बनाने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।

- विज्ञापन -

Latest News