Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मलमास के चलते तीर्थ स्थलों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

चिनैनी: मलमास के चलते चिनैनी के तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है, रविवार को सुबह से ही जहां तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी था तो वहीं पवित्र स्नान के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । चिनैनी तहसील के अंतर्गत पड़ते गौरीकुंड, सुद्धमहादेव तथा मानतलाई में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही लोगों का तीर्थ स्थलों की और पहुंचना जारी रहा ऐसे में तीर्थ स्थल दिनभर श्रद्धालुओं से गुलजार रहे। चिनैनी के गौरीकुंड मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सबसे पहले पवित्र स्नान किया जिसके बाद घंटों लाइनों में लगकर भगवान शिव के दर्शन किए।

वही सुद्धमहादेव की देविका, पाप नाशनी बाबली में भी श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर सुद्धमहादेव के शूलपाणेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव के र्यान किए । इस दौरान श्रद्धालुओं की लाइने बाजारों तक पहुंच गई थी और हर हर महादेव तथा बम बम भोले के जयघोष पूरा दिन गूंजते रहे जबकि मानतलाई के कुंड में भी श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया । इन तीर्थ स्थलों पर लोग निजी वाहनों व यात्री वाहनों पर पहुंचे थे । उधर दूसरी और सेवादारों द्धारा लंगर भी लगाए गए थे जहां श्रद्धालु श्रद्धालुओं द्धारा लंगर का प्रसाद ग्रहण किया गया ।

Exit mobile version