जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना पर सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने जिले के नरला गांव में इलाके की घेराबंदी की। इस बीच आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। एक अधिकारी ने कहा, “ऑपरेशन जारी है और अधिक जानकारी दी जाएगी।”