Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजौरी में खाद्य विषाक्तता मामले में पिता और 3 बच्चों की मौत

child death राजौरी

child death राजौरी

राजौरी : जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में भोजन विषाक्तता के संदिग्ध मामले में पिता और उसके तीन बच्चों सहित एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई।

पिता की मौत राजकीय मैडीकल कॉलेज (जीएमसी) राजौरी में हुई जबकि तीन बच्चों की मौत जम्मू के शालामार चाइल्ड हॉस्पिटल में हुई। अधिकारियों के अनुसार, राजौरी के कोटरंका उप-मंडल के बुद्धल गांव के एक परिवार के छह सदस्य बीमार पड़ गए, ऐसा संदेह है कि यह मामला भोजन विषाक्तता का है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया और फिर जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी रेफर कर दिया गया, जहां फजल हुसैन (40), पुत्र नजम दीन, निवासी बुद्धल की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पांच बच्चों सहित मां को जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल से जम्मू स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शालामार चाइल्ड अस्पताल में तीन बच्चों की मौत हो गई। उनमें राबिया कौसर (15), ऱफ्तार अहमद (4) और फ़रमान कौसर (10) शामिल है। उनकी मां शमीम अख्तर (38) और एक अन्य बच्चा रु क्सार अहमद (12) अस्पताल में उपचाराधीन है। दूसरी ओर, पुलिस ने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही और जांच शुरू कर दी गई है।

कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में पिता और तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि मां और एक अन्य बच्चे का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version