Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हेरोइन सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज

कठुआ: जिला कठुआ में नशीली दवाओं के खतरे और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस चौकी नगरी के अधिकार क्षेत्र में लगभग 2.44 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह और पीएसआई राहुल पराशर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने कुल्लियां चक द्रब खान क्षेत्र में नाका चैकिंग के दौरान प्रिया देवी उफ मणि पत्नी कमलेश कुमार निवासी चक द्रब खान तहसील और जिला कठुआ नामक संदिग्ध महिला को पकड़ा।

चैकिंग के दौरान उक्त महिला के कब्जे से लगभग 2.44 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जो नाजायज लाभ कमाने के लिए गांव कुल्लियां चकद्रबखां के युवाओं को नशीला पदार्थ बेचने का अवैध कारोबार कर रही थी। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफ आई आर नंबर 384/2023 अंडर सैक्शन 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।

Exit mobile version