Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनमर्ग बाजार में लगी भयानक आग, 50 दुकानें हुई खाक

Fire in Sonamarg Market

Fire in Sonamarg Market

Fire in Sonamarg Market : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में लगी भीषण आग में 50 दुकानें जलकर खाक होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक ट्वीट में उमर के हवाले से कहा गया, सोनमर्ग बाजार में लगी भीषण आग की घटना से बहुत दुखी हूं। मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों और व्यवसायों के साथ हैं।’’

उन्होंने कहा, इस कठिन समय में, हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं और आपकी रिकवरी में हर संभव मदद करेंगे।’’ अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में शनिवार को भीषण आग की घटना में रेस्तरां सहित 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी थी आग-

अग्निशमन एवं आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि आज शाम 6.20 बजे सोनमर्ग के खूबसूरत बाजार में स्थित दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई, जिसमें रेस्टोरेंट, होटल के कमरे और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तुरंत बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के दमकल केंद्रों से कई दमकल गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं।

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू-

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की करीब 25 दुकानों की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि भूतल पर स्थित रेस्टोरेंट सहित 25 अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

लोगों ने दमकल गाड़ियों के तोड़े शीशे-

ड्यूटी पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने बताया कि इलाके के लोगों ने दमकल गाड़ियों पर हमला किया और शीशे तोड़ दिए, जिससे अभियान बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version