Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवतियों के फोटो दिखाकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

जम्मू: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने शादी करवाने का झांसा देकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले इंटरस्टेट रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह मामला कुंजर इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के संज्ञान में लाया गया था। इस गिरोह के सदस्य पूरी योजना के साथ काम करते थे। यह लोग शादी समारोह में पहुंचते थे और वहां पर लोगों के साथ पहले मेलजोल बढ़ाते थे और फिर उनके व्हाट्सएप नंबर पर युवतियों के फोटो भेजकर उन्हें शादी करने की आफर देते थे। दूसरे पक्ष द्वारा शादी के लिए हामी भरने के बाद इनका असली खेल शुरू होता था।

यह लोग मेहर व बाकी खर्चों के नाम पर उनसे पैसे लेते थे और उसके बाद फरार हो जाते थे। यह लोग जवान युवतियों के फोटो का सावधानीपूर्वक चयन करते थे और बाद में उन्हें लोगों के व्हाट्सएप नंबर पर भेजते थे। इस प्रकार से इन्होंने पीड़ितों से 7,38,000 रु पए की रकम वसूल ली थी। आरोपियों की पहचान लाल हुसैन निवासी वार्ड नंबर 6, जरनवाला गली, राजौरी, इरशादा बेगम निवासी मोरी कालाकोट, राजौरी, अब्दुल रहमान राथर निवासी डार मोहल्ला, द्रंग, बडगाम और अब्दुल खालिक डार निवासी गुलाब बाग बडगाम के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह लोग अब तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं और उनके गिरोह में कितने और लोग शामिल हैं।

Exit mobile version