Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी, पंजाब में भी कल से हो रही हल्की बारिश

Patnitop: Tourists during snowfall at Patnitop hill station, in Jammu & Kashmir, Sunday, Feb. 4, 2024. (PTI Photo)(PTI02_04_2024_000084A)

श्रीनगर/शिमला/चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। इसके परिणामस्वरूप तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। पंजाब के भी कई शहरों में बारिश होने के समाचार मिले हैं। कश्मीर में गुलमर्ग, तंगमर्ग और दूधपथरी जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार रात भर हिमपात हुआ। श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर 3 मार्च तक मामूली बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर विशेष रूप से उत्तर, मध्य और दक्षिण कश्मीर और जम्मू संभाग के पीरपंजाल श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता वहीं, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा पहाड़ी दर्रो पर ताजा हमपात होने से 241 सड़कों के अलावा 4 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए।

हिमपात के कारण बिजली के 83 ट्रांसफार्मर और 3 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गईं। लाहौल और स्पीति के हंसा में 5 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि कुकुमसेरी, केलोंग और कुफरी में भी मामूली बर्फबारी दर्ज की गई। मनाली और चंबा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से अटल टनल रोहतांग पर यातायात रोक दिया गया है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर के अलावा लाहौल और स्पीति जिले में 1 और 2 मार्च के लिए अलग-अलग स्थानों में तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 3 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version