Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज की अनुमति नहीं दी गई

श्रीनगर: गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद परिसर में ताला लगा दिया गया और जुमे की नमाज की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। हालांकि, नमाज के लिए मस्जिद बंद करने की वजह पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि गाजा पट्टी में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका थी।

हमास के सिलसिलेवार हमलों के बाद इजराइल ने कार्रवाई शुरू की है, जिससे क्षेत्र में काफी तनाव पैदा हो गया है।मस्जिद की प्रबंधन इकाई अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने एक बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों ने मस्जिद के द्वार बंद कर दिए हैं और सूचित किया है कि जुमे की नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी। औकाफ ने यह भी दावा किया कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को ‘‘शुक्रवार सुबह फिर से नजरबंद कर दिया गया है।’’ पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मद्देनजर चार साल की नजरबंदी के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज को हाल में रिहा किया गया था।

Exit mobile version